रेवाड़ी: अग्रवाल सभा व ललिता मेमोरियल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए जनस्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. बनवारीलाल ने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है. सभी लोगों को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए. एक स्वस्थ व्यक्ति साल में तीन बार तक रक्तदान कर सकता है. रक्तदान करने से स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं होती
डॉ. बनवारी लाल ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, कहा- सभी को निभानी चाहिए रक्तदान में भागीदारी - शुभारंभ
जिले में जनस्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. बनवारीलाल ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और लोगों को संबोधित किया.
क्तदान शिविर का शुभारंभ
सोलर प्लांट का शिलान्यास
इस शिविर में करीब 60 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. इस मौके पर जनस्वास्थ्य मंत्री ने अग्रवाल भवन में सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास भी किया और कहा कि प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम कर रही है.