रेवाड़ी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है. दरअसल 9 दिन पहले रेवाड़ी जिले में लुहाना निमोठ रोड पर एक अधजला शव मिला था. पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाते हुए होटल मालिक और एक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. जिस मृतक युवक की पहचान हुई है. वो गुजरात से हरियाणा घूमने के लिए आया था. मृतक युवक गुजरात के राजकोट का रहने वाला था.
दरअसल खोल थाना पुलिस को सूचना मिली थी एक युवक का शव लुहाना निमोठ रोड पर अधजली हालत में मिला है. सूचना मिलते ही डीएसपी पवन कुमार और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक युवक बुरी तरह जला हुआ था, लेकिन पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर युवक की पहचान करवाई, तो युवक की पहचान नहीं हुई. पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच की.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गुजरात के राजकोट गांव मादापुर का निवासी धर्मेश जोशी 27 नवंबर को हरियाणा घूमने के लिए आया था. इसके बाद वो अंबाला से ट्रेन में रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचा. जहां पर उसने स्टेशन के पास होटल में कमरा बुक कर लिया. बताया जा रहा है कि किसी विवाद को लेकर होटल संचालक के साथ उसका झगड़ा हो गया था. जिसमें उसकी मौत हो गई.