हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी नगर परिषद: बीजेपी उम्मीदवार पूनम यादव की जीत

रेवाड़ी नगर परिषद प्रधान पद के चुनाव में बीजेपी की पूनम यादव ने बाजी मारी है. पूनम यादव ने निर्दलीय उपमा यादव को 2087 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.

rewari bjp poonam yadav win
रेवाड़ी नगर परिषद में बीजेपी को मिली जीत

By

Published : Dec 30, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 9:16 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी नगर परिषद प्रधान पद के चुनाव में बीजेपी की पूनम यादव ने बाजी मारी है. पूनम यादव ने निर्दलीय उपमा यादव को 2087 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.

हालांकि शुरुआत में उपमा यादव और पूनम यादव के बीच कड़ी टक्कर जारी रही लेकिन अंत में बीजेपी ने मैदान फतेह कर ही लिया. वहीं कांग्रसे तीसरे नंबर पर रहीं और धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कंवर सिंह ने जीत दर्ज की है.

रेवाड़ी नगर परिषद में बीजेपी को मिली जीत

रेवाड़ी में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी ने रोड शो निकाल जश्न मनाया और एक दूसरे मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस मौके पर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि ये जीत पीएम मोदी, सीएम मनोहर लाल औक प्रदेश की जनता की जीत है.

ये भी पढ़िए:धारूहेड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार कंवर सिंह की जीत, गठबंधन प्रत्याशी को हराया

उन्होंने कहा कि 31 वार्डों में 27 वार्डों में बीजेपी की पूनम यादव को शानदार जीत मिली है और जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता के भरोसे पर खरी उतरेगी और क्षेत्र के विकास के लिए कदम उठाएगी.

Last Updated : Dec 30, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details