हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सरदार पटेल और महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर बीजेपी ने किया कार्यक्रम - rewari news

रेवाड़ी के अभय सिंह चौक स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल और महर्षि वाल्मीकि की जयंती का आयोजन किया गया. इस दौरान ओमप्रकाश धनखड़ ने महर्षि वाल्मीकि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लोगों को उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया.

rewari
rewari

By

Published : Oct 31, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 7:30 PM IST

रेवाड़ी:आज देश भर में सरदार वल्लभ भाई पटेल और महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. रेवाड़ी में भी वल्लभ भाई पटेल और महर्षी वाल्मीकि की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

रेवाड़ी के अभय सिंह चौक स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल और महर्षि वाल्मीकि की जयंती का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ धनखड़ ने शिरकत की. प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का रेवाड़ी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं-बरोदा की जनता से बोले सीएम, 3 नवंबर तक गेंद आपके पाले में और 11 के बाद हमारे पाले में

ओमप्रकाश धनखड़ ने महर्षि वाल्मीकि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लोगों को उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया. धनखड़ ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया ग्रंथ सब ग्रंथों में सबसे महान है. रामायण से हमें राजा, प्रजा और परिवार कैसा होता है इसकी शिक्षा मिलती है.

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाते हुए संयुक्त राष्ट्र का निर्माण किया. उन्होंने बरोदा उपचुनाव पर कहा कि बरोदा की जनता ने अपना मन बना लिया है कि वो योगेश्वर को अपना आइकॉन समझते हैं और उन्हें पता है कि विकास का रास्ता भी यहीं से निकलता है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details