रेवाड़ी: अलवर से बीजेपी सांसद बाबा बालक नाथ रविवार को रेवाड़ी के निजी अस्पताल के स्थापना दिवस में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के सैनिक सीमाओं पर अपनी जान की परवाह किए बगैर सेवा करते हैं. ठीक उसी प्रकार डॉक्टर भी अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.
राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर सांसद ने कहा कि हम तो पहले से ही बोल रहे हैं कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने धोखा किया है. ये उसी की हाय है कि कांग्रेसी नेता सत्ता के लालच में एक दूसरे की टांग खिंचाई करने में जुटे हुए हैं.