रेवाड़ी:नगर परिषद चुनाव 27 दिसंबर को होने हैं जिसको लेकर बीजेपी अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए पूरी महनत कर रही हैं. शुक्रवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नगर परिषद चेयरमैन और बीजेपी प्रत्याशी पूनम यादव ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया.
रोड शो के दौरान चेयरमैन प्रत्याशी पूनम यादव और हरियाणा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने रेवाड़ी के ऐतिहासिक घंटेश्वर मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. उसके बाद रोड शो के काफिले को आगे बढ़ाते हुए लोगों से उन्हें समर्थन देने और वोट करने की अपील की.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंदिर में माथा टेक जीत की दुआ मांग रहे प्रत्याशी आपको बता दें कि 27 दिसंबर को नगर परिषद चेयरमैन पद का चुनाव इस बार सीधा होना तय हुआ है. इसमें मतदाता चेयरमैन पर्सन के लिए मत का प्रयोग कर अपनी मर्जी से चेयरमैन चुनेंगे. चुनाव प्रचार के आखरी दिन बीजेपी ने शक्ति प्रदान करते हुए अपनी जीत का दावा किया.
ये भी पढ़िए:चुनाव प्रचार के लिए सोनीपत पहुंचे दीपेंद्र, कहा- बीजेपी से परेशान हुई जनता, इस बार कांग्रेस की होगी जीत
वहीं बीजेपी प्रत्याशी पूनम यादव ने भगवान शिव के मंदिर में माथा टेक कर लोगों के बीच जाकर प्रसाद बांटा. उन्होंने दावा किया की वो बड़ी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि वो अभी मान चुकीं हैं कि उनकी जीत हुई है इसलिए लोगों को आज एडवांस में लड्डू बांट रही हैं.