'कहो दिल से-मोदी फिर' से यात्रा पहुंची रेवाड़ी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - bjp campaign
लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर कोई भी दल किसी से पीछे नहीं रहना चाहता. खासतौर पर पार्टी के कार्यकर्ता चुनावों से समय सबसे अहम किरदार निभाते हैं. भाजपा जोकि अपने अनोखे प्रचार-प्रसार के लिए जानी जाती है वो पूरे दम खम के साथ प्रचार में लगी है. भाजपा की कहो दिस से मोदी फिर से यात्रा अब रेवाड़ी शहर पहुंच चुकी है.
रेवाड़ी: चुनावों से पहले हर बूथ तक भाजपा की पहुंचने की कवायत जारी है. भाजपा नहीं चाहती की वो किसी भी बूथ पर लोगों को जोड़ने में असफल हो. इसी बीच भाजपा की कहो दिल से मोदी फिर से यात्रा क्षेत्र में पहुंच चुकी है. आपको बता दें भाजपा ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 25 लोगों की टीम बनाई है जो देश के अलग-अलग हिस्सों में 12 हजार किलोमीटर का सफर तय करके आज रेवाड़ी पहुंची है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस टीम का जोरदार स्वागत किया. वहीं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारीलाल ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया.