हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की मौत, आरोपी चालक मौके से फरार - रेवाड़ी न्यूज

Rewari Road Accident: रेवाड़ी के बावल कस्बा में सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते हादसा पेश आया है.

Rewari Road Accident
Rewari Road Accident

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2023, 5:23 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा के जिला रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. बावल कस्बा में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान आरोपी चालक करीब 30 मीटर तक दोनों को घसीटते हुए ले गया. जिसके बाद बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बावल थाना पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर: जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में अलवर जिले के गांव मोहम्मदपुर निवासी चमनलाल ने बताया कि वह बावल की एक कंपनी में नौकरी करता है. उसका बड़ा भाई तेजपाल (47) भी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था. बावल शहर में किराए के कमरे में रहता था. तेजपाल अपनी पत्नी (45) के साथ बाइक पर मोहम्मदपुर से वापस बावल आ रहा था. रास्ते में तिहाड़ा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी.

हादसे में पति-पत्नी की मौत: मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि तेजपाल के तीन बच्चे हैं. आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके से चालक अपना ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. एंबुलेंस की सहायता से लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज: बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दूसरी टीम अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए हैं. पुलिस ने जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में कोहरे का कहर, दिल्ली नेशनल हाईवे हांसपुर चौक पर ट्राला से टकराई पिकअप गाड़ी

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में जानलेवा कोहरा! दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details