रेवाड़ी:हरियाणा के जिला रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. बावल कस्बा में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान आरोपी चालक करीब 30 मीटर तक दोनों को घसीटते हुए ले गया. जिसके बाद बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बावल थाना पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर: जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में अलवर जिले के गांव मोहम्मदपुर निवासी चमनलाल ने बताया कि वह बावल की एक कंपनी में नौकरी करता है. उसका बड़ा भाई तेजपाल (47) भी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था. बावल शहर में किराए के कमरे में रहता था. तेजपाल अपनी पत्नी (45) के साथ बाइक पर मोहम्मदपुर से वापस बावल आ रहा था. रास्ते में तिहाड़ा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे में पति-पत्नी की मौत: मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि तेजपाल के तीन बच्चे हैं. आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके से चालक अपना ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. एंबुलेंस की सहायता से लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.