हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

रेवाड़ी में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को भयानक टक्कर (dumper hit the bike rider in rewari) मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

dumper hit the bike rider in rewari
dumper hit the bike rider in rewari

By

Published : Jun 15, 2022, 2:49 PM IST

रेवाड़ी:जिले के कस्बा कोसली में बुधवार की दोपहर एक डंपर ने बाइक चालक को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह भिजवा दिया है. डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. कोसली पुलिस फिलहाल आरोपी डंपर ड्राइवर की तलाश कर रही है.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मृतक उमेद कुमार कोसली कनीना मार्ग पर पशुओं के चारे के लिए गया हुआ था. इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में उमेद की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोसली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा रेवाड़ी नागरिक अस्पताल (Rewari Civil Hospital) भिजवा दिया.

पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. कोसली कस्बा के गांव जुड्‌डी का रहने वाला उमेद उर्फ बिल्लू खेतीबाड़ी के साथ-साथ पशु खरीदने का भी व्यापार करता है. बुधवार दोपहर वह अपनी बाइक लेकर कोसली से कनीना जा रहा था. रास्ते में गुजरवास टोल के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उमेद की बाइक को टक्कर मार दी. फिलहाल पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details