हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोहरे के कारण रेवाड़ी में आपस में टकराए वाहन, 2 की मौत और दर्जनों घायल - दिल्ली-जयपुर नेशनल हाई-वे 8 पर एक्सीडेंट

रेवाड़ी में घना कोहरा होने के कारण 2 बस, 2 ट्रक और एक पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई. रेवाड़ी के साबन चौक के पास ये हादसा हुआ है. पुलिस के मुताबिक हादसे में दो चालकों की मौत हो गई है.

road accident in rewari
कोहरे के कारण रेवाड़ी में आपस में टकराए वाहन

By

Published : Dec 28, 2019, 12:57 PM IST

रेवाड़ीःशनिवार सुबह दिल्ली-जयपुर नेशनल हाई-वे 8 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. रेवाड़ी के साबन चौक पर घने कोहरे के चलते 6-7 वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में दो की मौत हो गई और एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेवाड़ी और आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह घना कोहरा होने के कारण कुछ साफ दिखाई नहीं दे पा रहा था. जिसके कारण 2 बस, 2 ट्रक और एक पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई. रेवाड़ी के साबन चौक के पास ये हादसा हुआ है. पुलिस के मुताबिक हादसे में दो चालकों की मौत हो गई है. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

कोहरे के कारण रेवाड़ी में आपस में टकराए वाहन

हाई-वे पर जाम की स्थिति

पुलिस ने दोनों शवों को बावल के स्वास्थ्य केंद्र में बने शवगृह में रखवा दिया है. वहीं वाहनों के आपस में टकराने से हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है. माना जा रहा है कि जल्द ही हाई-वे को सुचारू रूप से खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी, बहादुरगढ़ में 3 डिग्री तक पहुंचा तापमान

पहले भी हो चुके हैं हादसे

गौरतलब है कि सर्दी बढ़ने के साथ साथ सड़कों और नेशनल राज्य मार्गों पर घना कोहरा छा जाने से हर साल बड़े हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है. कुछ दिन पहले भी हरियाणा में इसी तरह के हादसे की खबर सामने आई थी. इस दुर्घटना में कई लोग जख्मी हो गए थे.

लेकिन गनीमत ये रही कि धुंध के कारण हुई इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई. बता दें कि इस साल हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का कहर जारी है. जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में शुक्रवार रात को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details