रेवाड़ी: बीजेपी की प्रचंड जीत पर लोग तरह-तरह से खुशी मना रहे हैं. नरेन्द्र मोदी आज दूसरी बाद पीएम की शपथ लेंगे. जिसके चलते मोदी समर्थकों में लोगों में खुशी की लहर है. कहीं लड्डू बांटे जा रहे हैं, तो कहीं जश्न मनाया जा रहा है.
दिल्ली में मोदी की शपथ... खुशी में रेवाड़ी में भंडारा - दिल्ली में शपथ... रेवाड़ी में भंडारा
नरेंद्र मोदी के एक फैन ने शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर भंडारे का आयोजन किया है. जहां दिल्ली में आज मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं रेवाड़ी में शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर प्रीतिभोज होगा.
'मोदी' भक्त करवा रहा भंडारा
'मोदी' का फैन करा रहा भंडारा
इसी कड़ी में आज रेवाड़ी में मोदी के शपथ ग्रहण पर भंडारे का आयोजन किया गया है. बिल्लू सैनी नाम के चाय वाले ने इस भंडारे का आयोजन किया है. शहर के भाड़ावास गेट पर भंडारा किया जा रहा है.
Last Updated : May 30, 2019, 11:51 AM IST