हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बावरिया गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, रेकी कर हथियारों के साथ करते थे लूटपाट

रेवाड़ी पुलिस ने बावरिया गैंग के 2 बदमाशों (Bawariya gang caught in Rewari) को पकड़ा है. इस गिरोह ने रेवाड़ी में कई वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस अब गिरोह के फरार चल रहे 5 अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Bawariya gang caught in Rewari
रेवाड़ी में बावरिया गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, रेकी कर हथियारों के साथ करते थे लूटपाट

By

Published : Mar 27, 2023, 5:19 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी सीआईए पुलिस टीम ने बावरिया गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस गिरोह के 5 बदमाश अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. यह गिरोह रेवाड़ी के 4 घरों में चोरी और नकबजनी की वारदात कर चुका है. पुलिस के अनुसार यह एक शातिर बदमाशों का गिरोह है और हथियार के साथ वारदात को अंजाम देता है. इस दौरान विरोध होने पर इस गिरोह के बदमाश फायरिंग करने से भी नहीं घबराते हैं. गिरोह ने पिछले वर्ष फरवरी में गांव बासदूदा में लूटपाट के लिए एक घर पर हमला किया गया था. इसके अलावा अक्टूबर में गांव औलांत में 3 घरों में चोरी की वारदात की थी. यहां पीछा करने पर बदमाशों ने गांव के पंच को गोली मार कर घायल कर दिया था.

डीएसपी सुभाष चंद ने बताया कि रेवाड़ी सीआईए इंस्पेक्टर सुमेर सिंह को इस तरह की वारदात करने वाले गिरोह के बारे में अहम जानकारी मिली थी. इस पर सीआइए टीम ने लालाराम और राजकुमार को गिरफ्तार किया है. लालाराम सात दिन के रिमांड पर है. लालाराम से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने उसके साथी राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजकुमार मध्य प्रदेश के जिला मुरैना के गांव पचासा मैदान अंबाह का रहने वाला है और लालाराम राजस्थान के जिला अलवर के गांव बासनी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल व एक रॉड भी बरामद की है.

पढ़ें :पत्नी-पत्नी का झगड़ा निपटाने पहुंची पुलिस की पिटाई, आरोपी ने वर्दी फाड़ी और तोड़ दिया टैब

रेवाड़ी में 4 घरों को बनाया निशाना:जानकारी के अनुसार 13 फरवरी की रात को बदमाशों ने गांव बासदूदा के रहने वाले कृष्ण कुमार के घर पर हमला कर कुल्हाड़ी से दरवाजा काट कर अंदर घुसने का प्रयास किया था. इस दौरान कृष्ण की पत्नी व बेटा अमित कुमार की नींद खुल गई थी. बदमाश इस दौरान मौके पर ग्रामीणों के आ जाने पर फायरिंग करते हुए भाग गए. वहीं पिछले वर्ष 28 अक्टूबर को गांव औलांत के तीन घरों में भी इस गिरोह ने चोरी की थी. इस दौरान ग्रामीणों की नींद खुलने पर उन्होंने बदमाशों का पीछा किया. इस पर बदमाशों ने पीछा कर रहे पंच विजय यादव को गोली मार कर घायल कर दिया था. इन मामलों की जांच खोल थाना पुलिस रेवाड़ी कर रही थी.

पढ़ें :सिरसा में बुलेट बाइक से पटाखे चलाना अब पड़ेगा महंगा, पुलिस ने 5 मिस्त्रियों को सौंपा नोटिस

बावरिया गैंग का तरीका ए वारदात: पुलिस ने बताया कि बावरिया गिरोह के बदमाश वारदात करने से पहले रेकी करते थे. इसके साथ ही आने और वापस भागने के सभी रास्तों के बारे में भी यह बदमाश जानकारी जुटाते थे. गिरोह के सदस्य वारदात के लिए मोटरसाइकिल पर जाते थे, लेकिन बाइक को घर से करीब दो किलोमीटर दूर खड़ी कर देते थे.

इस गिरोह के टारगेट पर गांव की फिरनी व खेतों में बने घर होते थे. डीएसपी सुभाष चंद ने बताया कि पुलिस अब बावरिया गिरोह के सरगना रोशन लाल व इसके अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है, जिन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपी राजकुमार पर मध्य प्रदेश के मुरैना में अवैध हथियार रखने सहित कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details