रेवाड़ी: हरियाणा में 27 दिसंबर को नगर परिषद का चुनाव होना है. चुनाव प्रचार में 2 दिन शेष बचे हैं. आज हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल रेवाड़ी पहुंचे और भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी पूनम यादव के समर्थन में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर उनके पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताने की अपील की.
चुनाव प्रचार में विपक्ष पर जमकर बरसे बनवारी लाल
बता दें कि नगर परिषद चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है. सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. आज रेवाड़ी के खड्डा बस्ती में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चेयरमैन का चुनाव लड़ रही पूनम यादव के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा साथ लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार मजबूती से आगे बढ़ रही है.
बनवारी लाल ने जीत का किया दावा
इन नगर परिषद चुनाव में भी बीजेपी के प्रत्याशी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां अपना अपना घोषणा पत्र जारी करती है लेकिन जो पार्टी जीतकर आती है वो उसे पूरा करती है और हमारी पार्टी रेवाड़ी से जीत रही है. इसलिए हमारी पार्टी ही अपना घोषणापत्र पूरा करेगी. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष कभी चुनाव तो कभी किसान आंदोलन के बहाने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर कृष्णपाल गुर्जर बोले- राजनीतिक पार्टियों की भेंट चढ़ा आंदोलन
क्योंकि उनकी सियासी जमीन अब खिसकने लगी है. सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने कहा कि आज उपभोक्ता दिवस है और इस उपभोक्ता दिवस का उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए इसका लाभ उठाना चाहिए. रेवाड़ी नगर परिषद के चुनाव आने वाली 27 तारीख को होंगे जिसमें अब मात्र 2 दिन शेष बचे हैं. चुनाव के बाद 30 दिसंबर को मतगणना होगी जिसके बाद चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.