हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निकिता हत्याकांड में सामने आया कांग्रेस का दोहरा चरित्र- सहकारिता मंत्री - बनवारी लाल कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार

डॉक्टर बनवारीलाल ने रेवाड़ी की अनाज मंडी में चल रही बाजरे की खरीद का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं भी सुनींं. उन्होंने निकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पर निशाना भी साधा.

banwari lal cabinet minister
banwari lal cabinet minister

By

Published : Oct 29, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 6:15 PM IST

रेवाड़ी: जिला अनाज मंडी में सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने बाजरा खरीद का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब टोकन की संख्या बढ़ाकर 600 कर दी गई है. बाजरा खरीद में अब किसानों को कोई समस्या नहीं होगी.

बल्लभगढ़ में हुए निकिता हत्याकांड पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कैबिनेट मंत्री बनवारीलाल ने पूछा कि यूपी के हाथरस में हल्ला मचाने वाली कांग्रेस आज निकिता हत्याकांड पर चुप क्यों है.

निकिता हत्याकांड पर जानें क्या बोले सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल

बता दें कि सोमवार को तौसीफ नाम ये लड़के ने बल्लभगढ़ में निकिता नाम की लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इसके बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामला अब राजनीतिक रंग भी ले चुका है. वहीं निकिता के परिजन इंसाफ की आस देख रहे हैं. इसी मामले को लेकर बनवारी लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

बता दें कि डॉक्टर बनवारीलाल ने रेवाड़ी की अनाज मंडी में चल रही बाजरे की खरीद का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं भी सुनींं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में बाजरे का उठान और खरीद ठीक से हो रही है, लेकिन कुछ 1 जिले ऐसे हैं जहां पर उठान में देरी हो रही है. अब तो सरकार ने टोकन की संख्या बढ़ाकर 600 कर दी है.

ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी तौसीफ ने जेल ट्रांसफर के लिए कोर्ट में डाली अर्जी

बरोदा उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और उन्हें विश्वास है कि बड़ोदा की जनता विकास कार्यों पर निश्चित रूप से मुहर लगाकर भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाएगी.

Last Updated : Oct 29, 2020, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details