रेवाड़ी: महज 4 साल पहले जिस कॉलेज का भवन हैंड ओवर हुआ था, उसकी हालत आज ऐसी हो गई है मानो वो 50 साल पुराना भवन हो. दरअसल, हम बात कर रहे हैं रेवाड़ी के ढालियावास गांव स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की. जिसके भवन की हालत बेहद खराब हो गई है.
हैरान करने वाली बात ये है कि इस भवन के निर्माण पर 17 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. ऐसे में कहीं ना कहीं निर्माण में बड़े स्तर पर लापरवाही बरती गई है. कॉलेज में बनी प्रयोगशाला में नल तक काम नहीं कर रहे हैं. प्रयोगशाला में लोक निर्माण विभाग की ओर से अलमारियों तब नहीं लगाई गई.
बता दें कि राजकीय महाविद्यालय के लिए सरकार की तरफ से करीब 17 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया था. लोक निर्माण विभाग की ओर से महाविद्यालय का भवन तैयार किया गया है. महाविद्यालय का भवन लंबी जद्दोजहद के बाद साल 2016 में महाविद्यालय को हैंड ओवर कर दिया गया था. पिछले साल 4 साल से महाविद्यालय में साढ़े 3 हजार से ज्यादा छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं.