रेवाड़ी: हरियाणा में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. वीरवार को रेवाड़ी के कोसली में पेड़ पर लटकी एक थैली में बच्ची का भ्रूण (baby girl fetus in rewari) मिला. मिली जानकारी के मुताबिक कोसली के शाहदतनगर गांव (shahdatnagar village kosli) निवासी पवन कुमार सुबह घर से खेत के लिए निकला. रास्ते में पवन की नजर बीरम नाम के शख्स के खेत के पास खड़े पेड़ पर पड़ी.
पवन के मुताबिक उसने देखा कि पेड़ पर थैला टंगा हुआ था. पवन ने जब थैले में देखा तो उसमें भ्रूण मिला. जिसकी सूचना पवन ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब थैले को खोला तो उसमें रूई के साथ बच्ची का भ्रूण मिला. पुलिस ने भ्रूण को तुरंत अस्पताल में भिजवाया और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पेड़ पर भ्रूण की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.