हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में मजदूरों को किया गया जागरूक, बताए गए उनके अधिकार

1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज के दिन मजदूर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ बताने के लिए रेवाड़ी में जागरूकता अभियान चलाया गया.

मजदूरों को किया गया जागरूक

By

Published : May 1, 2019, 1:29 PM IST

रेवाड़ीः 1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज के दिन मजदूर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ बताने के लिए रेवाड़ी में जागरूकता अभियान चलाया गया. समाज सेवी अधिवक्ता कैलाश चंद ने इन मजदूरों के बीच पहुंचकर उनको मिलने वाले अधिकारों की जानकारी दी.

मजदूरों को किया गया जागरूक
अधिवक्ता ने बताया कि सरकार की ओर से मजदूरों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है, लेकिन सरकार उनके लिए ऐसा कोई कदम नहीं उठाती या फिर इन मजदूरों को जागरूक नहीं कर पाती. जिससे की वो अपने अधिकारों व सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें.

उन्होंने सरकार द्वारा मजदूरों के लिए चलाई जा रही 46 योजनाओं के बारे में बताया जिनमें से मुख्य साइकिल सुविधा, औजारों की सुविधा और बुढ़ापा पैंशन में एक हजार अतिरिक्त मिलने की बातें आज मजदूरों को बताई गई. मजदूर दिवस पर जब कुछ मजदूरों से उनके अधिकारों को लेकर बात की गई तो उनके जवाब हैरान कर देने वाले थे. बता दें कि कुछ मजदूरों को तो ये भी नहीं बता कि आज मजदूर दिवस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details