रेवाड़ी:देश व दुनिया में 11 फरवरी के दिन को प्रॉमिस-डे के रूप में मनाया जाता है. प्रॉमिस-डे व अहीरवाल के दिग्गज नेता केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर छात्रा नंदिनी व हर्ष द्वारा पॉलिथीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. छात्राओं ने महिलाओं को कपड़े के थैले बांटकर उनसे पॉलिथीन त्यागने का प्रॉमिश लिया गया.
रेवाड़ी के सबसे व्यस्तम चौक नाई वाली स्थित शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर इन जागरूक छात्रों द्वारा लोगों को कपड़े से बने थैले भेंट कर उनसे प्रॉमिस-डे पर प्रॉमिस लिया गया कि वो आज के बाद पॉलिथीन का प्रयोग ना करके कपड़े से बने थैलों का प्रयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें:सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है वायु प्रदूषण, कैसी है चंडीगढ़ की स्थिति? देखिए