हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: हर शिवरात्रि को देता है फ्री ऑटो सेवा, पिछले 10 वर्षों से जारी श्रद्धाभाव - rewari news

रेवाड़ी का एक ऑटो चालक हर शिवरात्रि को शिवभक्तों को फ्री सेवा देता है. ये ऑटो चालक पिछले 10 सालों से अपनी इस सेवा को दे रहा है.

auto driver give free service on shivratri in rewari
auto driver give free service on shivratri in rewari

By

Published : Feb 21, 2020, 7:00 PM IST

रेवाड़ी:आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शिव सदा लो जहां लोगों को प्रसाद के तौर पर भंडार लगाकर पुन प्राप्त कर रहे हैं तो कहीं लोग दूसरे तरीके से भगवान शिव को लुभाने में लगे हुए है.

ये ऑटो चालक हर शिवरात्रि को देता है फ्री ऑटो सेवा

भोले बाबा का एक ऐसा भक्त जो पिछले 11 सालों से श्रद्धालुओं को रेवाड़ी शहर से 2 किलोमीटर मीटर दूर बारा पत्थर स्थित प्राचीन महादेव भूतेश्वर मंदिर फ्री में पहुंचा रहा है. कहने का मतलब है कि ये ऑटो चालक श्रद्धालुओं को फ्री सेवा दे रहा है. रेवाड़ी के मुक्ति वाड़ा मौहल्ले का रहने वाला ऑटो चालक शिव भक्त मुकेश का कहना है कि उसकी भोले बाबा में आस्था है.

हर शिवरात्रि को देता है फ्री ऑटो सेवा, देखें वीडियो

पिछले 10 सालों से जारी है सेवा

वह पिछले 10-11 सालों से लोगों को प्राचीन महादेव भूतेश्वर मंदिर अपने ऑटो से निशुल्क ले जा रहा है. ऑटो चालक ने कहा कि भोलेनाथ की उस पर अपार कृपा है इसलिए वह शिव भक्तों को हर शिवरात्रि पर्व पर मंदिर लाने और ले जाने में जुटा रहता है. शिव भक्त ने बताया कि रात्रि 12:00 बजे के बाद मंदिर के कपाट खुलते ही वह अपनी ऑटो वाली निशुल्क सेवा शुरु कर देता है और देर शाम तक उसकी सेवा लगातार जारी रहती है.

फ्री सेवा की आवाज लगाकर लोगों को बुलाता है

यहां तक कि श्रद्धालुओं को वह अपने ऑटो में फ्री सेवा...फ्री सेवा...की आवाज लगाकर बैठता भी है. उसने अपने ऑटो पर भगवान भोले की तस्वीर के साथ फ़्री सेवा लिखवाया हुआ फ्लैक्स भी लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details