रेवाड़ी:ओवरलोडिंग कर सड़कों पर बेखौफ दौड़ते मौत के इन डंफरों को जिला प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. आए दिन ऐसी सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी अधिकारी इन पर अंकुश लगाने में नाकाम हैं. इनकी वजह से आए दिन लोगों को जिंदगी से हाथ धोने पड़ते हैं.
ताजा मामला रेवाड़ी के गांव लाखनौर से आया है. गांव लाखनौर की रहने वाली एक 32 साल की महिला निशा अपनी 6 साल बेटी और 14 साल के भतीजे के साथ स्कूटी पर सवार होकर शहर की ओर जा रही थी. इसी दौरान दिल्ली रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी.