हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में नववर्ष पर हुडदंगियों को रोकने गई पुलिस की जमकर पिटाई, एक आरोपी गिरफ्तार - रेवाड़ी में नए साल पर हुड़दंग

हरियाणा में नए साल पर हुड़दंगबाजों को काबू करने के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रेवाड़ी में शनिवार रात को एक दुकान के सामने एकत्रित हुई भीड़ को हटाने के दौरान एक युवक ने पुलिसकर्मी पर (attack on policeman in rewari) हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

attack on policeman in rewari
रेवाड़ी में पुलिस हेड कॉन्सटेबल की पिटाई

By

Published : Jan 1, 2023, 8:25 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस की ओर से कस्बा में पुख्ता प्रबंध किए गए थे. कस्बे में 12 जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था. शनिवार की रात को एक दुकान के सामने एकत्रित भीड़ को हटाने के दौरान एक युवक ने पुलिसकर्मी पर हमला (attack on policeman in rewari) कर दिया. पुलिस जवानों ने आरोपित युवक को मौके पर ही काबू कर लिया. गिरफ्तार किया गया आरोपी युवक गांव खरखड़ा का रहने वाला सुरेंद्र है.

पुलिस के अनुसार एसपी के निर्देशानुसार शनिवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. रात को सूचना मिली कि राजपुरा रोड पर एक चाय की दुकान के सामने बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित है और हुडदंग की (Ruckus on New Year in Rewari) स्थिति है. सूचना के बाद पीसीआर नंबर आठ पर तैनात हेड कॉन्सटेबल मुकेश कुमार और चालक सूरत सिंह मौके पर पहुंचे.

पुलिस के जवानों ने युवकों को वहां से चले जाने के लिए कहा तो उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी. इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और मुकेश को थप्पड़ मारते हुए मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर युवक ने पुलिस जवानों को धक्का देकर भागने का प्रयास किया लेकिन उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में जूते चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आरोपित युवक की पहचान गांव खरखड़ा के रहने वाले सुरेंद्र के रूप में हुई. सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद युवक वहां से भाग गए. पुलिस ने हेड कॉन्सटेबल मुकेश की शिकायत पर मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर आरोपित युवक सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:Chandigarh Weather Reports: अगले 48 घंटे पंजाब और हरियाणा में छाया रहेगा घना कोहरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details