हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बिजनेसमैन पर हमला, देर रात घर में घुसकर बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा - रेवाड़ी क्राइम न्यूज

रेवाड़ी में लगता है बदमाश बेखौफ हैं. सोमवार देर रात एक बार फिर बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यवसायी पर हमला (Businessman Beaten in Rewari) कर दिया. आरोपियों ने लाठी और डंडे से पीटकर बिजनेसमैन को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Attack on Businessman in Rewari
रेवाड़ी में बिजनेसमैन की पिटाई

By

Published : Mar 21, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 12:20 PM IST

रेवाड़ी: जिले में बदमाशों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार देर रात भी बदमाशों ने एक बिजनेसमैन के घर में घुसकर हमला कर दिया. इस हमले में व्यवसायी बुरी तरह घायल हो गया. हमलावरों ने लाठी डंडे और रॉड से पीड़ित को बुरी तरह पीटा. पीटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना मॉडल टाउन थाना पुलिस रेवाड़ी को दी गई.

घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर मॉडल टाउन थाना पुलिस पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लगा है. दरअसल रेवाड़ी शहर के सेक्टर-3 निवासी महेश लखेरा सोमवार की रात परिवार के साथ घर में थे. रात करीब सवा 11 बजे 5-6 लोग एक वैन में बैठकर उनके घर के बाहर पहुंचे. आरोपियों ने पहले घर के बाहर की बेल बजाई. जैसे ही दरवाजा खुला आरोपी अंदर घुस गए. अंदर महेश को देखते ही आरोपियों ने लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया.

आरोपियों ने करीब 10 मिनट तक महेश लखेरा पर हमला किया. महेश के सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई है. महेश की पत्नी ने तुरंत इसकी सूचना अपने देवर गणेश लखेरा को दी. इसके बाद वो सेक्टर-3 पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. रात में ही डायल-112 की गाड़ी मौके पर पहुंची. घायल महेश को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि करीब 2 महीने पहले महेश के भाई गणेश के घर मॉडल टाउन में भी हमला हुआ था. आरोपियों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी. हमले में घायल महेश एल्युमीनियम का बिजनेस करते हैं. मॉडल टाउन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-देर रात घर जा रहा था डिलीवरी ब्वॉय, कार ने बाइक को मारी टक्कर, देखें वीडियो

Last Updated : Mar 21, 2023, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details