रेवाड़ी: हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर ने राहुल गांधी सदस्यता रद्द होने पर प्रतिक्रिया दी है. अशोक तंवर ने कहा कि राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि एक आदमी बैंक का हजारों-करोड़ों रुपये लेकर भाग गया. उसको नाम के साथ ही तो बुलाएंगे. तंवर ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि ये सब विपक्ष की कमी के चलते हो रहा है.
आज मुख्य विपक्षी दल की हालत खराब हो चुकी है. कुछ कांग्रेसी एक कमरे तक अपने कर्मों की वजह से पहुंचे हैं और कुछ को अपनों ने इस कमरे में पहुंचा दिया. इस दौरान तंवर ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. हुड्डा का नाम लिए बिना अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हालत को लेकर सभी जानते हैं कि ये किसकी वजह से हुआ. भूपेंद्र हुड्डा पर तंवर ने कहा कि एक शख्स ने खुद को पार्टी से ऊपर मान लिया फिर बीजेपी से सांठगांठ कर ली.