रेवाड़ी: मंगलवार को पूर्व कांग्रेस नेता अशोक तंवर रेवाड़ी में पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की माता शांति देवी के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. वहीं इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
कोरोना को लेकर सरकार पर किया हमला
कोरोना महामारी को लेकर सरकार को घेरते हुए अशोक तंवर ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियां अभी भी अधूरी हैं. तीन महीने का समय बीत चुका है, लेकिन आज भी टेस्टिंग सुविधा पूरी तरह दुरुस्त नहीं होने की वजह से लगातार मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ये आने वाले समय के लिए ठीक संकेत नहीं है. आगे इसी तरह चलता रहा तो स्थिति और भयावह होने वाली है. उन्होंने कहा कि कहां है 20 लाख करोड़, लोगों को सड़ा हुआ राशन दिया जा रहा है. मजदूर और किसान आज परेशान हैं, उनके पास आज मनरेगा के तहत काम तक नहीं है.
अशोक तंवर रेवाड़ी में पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की माता शांति देवी के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे. 'देश की सुरक्षा से हो रहा है खिलवाड़'
वहीं चीन से हुई झड़प पर अशोक तंवर ने कहा कि देश के पास सही दिशा सही नेतृत्व वाली सरकार नहीं है. देश के लोग सही विकल्प की तलाश के मौके का इंतजार कर रहे हैं और तभी उचित जवाब देंगे. तंवर ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि पहले पड़ोसी देश और अब चीन व नेपाल हमें आंखें दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ पीजीआई में यूनियन हड़ताल करे तो तुरंत हो गिरफ्तारी- HC
कांग्रेस में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में जाने की गुंजाइश ही नहीं है. हरियाणा के लोगों की अभी और सेवा करने है, जल्द ही कुछ करके दिखाएंगे. वहीं उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों को विपक्ष की भूमिका निभाने का मौका मिला है वह तो राज्यसभा में जाने के लिए क्लीन चिट लेने में जुटे हुए हैं. हमने तो लोगों की सेवा की लेकिन कुछ लोगों ने सेटिंग की जिसकी वजह से हमने कांग्रेस को अलविदा कह दिया.