रेवाड़ी: बढ़ते कुपोषण पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एचबीवाईसी कार्ड द्वारा बच्चों के खान-पान का रख रखाव माताएं कैसे करें, इसकी जानकारी रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में आशा वर्कर और एएनएम कार्यकर्ताओं को दी जा रही थी लेकिन देशभर में फैली कोरोना वायरस की दहशत के चलते इसे सुरक्षा की दृष्टि से कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है.
जिला आशा कॉर्डिनेटर सुनीता यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते आशा और एएनएम वर्करों की ट्रेनिंग को सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी गई है. अब इस ट्रेनिंग को अगले आदेशों तक स्थगित रखा जाएगा. कोरोना का असर खत्म होने के बाद इसे फिर से शुरू किया जाएगा. कुपोषण दूर करने की इस ट्रेनिंग के दौरान माताओं को छोटे बच्चों में दस्त, उल्टी, बुखार को कैसे रोका जाए? साथ ही पौष्टिक आहार देने के बारे में बताया जाता है ताकि बच्चों में बढ़ते कुपोषण पर रोक लगाई जा सके.