रेवाड़ी: साल 2018 के नोटिफिकेशन को लागू करने की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन पिछले 10 दिनों से पूरे प्रदेश भर में लगातार जारी है. जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी असर देखा जा रहा है. रेवाड़ी में आंगनवाड़ी वेलफेयर एसोसिएशन की स्टेट सदस्य किरण ने बताया कि काम पक्का वेतन कच्चा वाली नीति का विरोध करते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया हुआ.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार को ये सब दिखाई नहीं दे रहा है. आशा कार्यकर्ताओं की मांग है कि 2018 में जो नोटिफिकेशन सरकार द्वारा मान लिया गया था उसे तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि 50 फ़ीसदी जो कटौती सरकार ने की हुई है उसे भी तुरंत प्रभाव से दिया जाने की मांग की है.