रेवाड़ी: बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने रविवार को आधा दर्जन से अधिक गांवों का तूफानी दौरा किया. गांवों का दौरा कर उन्होंने अपने पिता राव इंद्रजीत सिंह के लिए समर्थन मांगा.
'मेरे पिता ईमानदार छवी के नेता हैं'
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे पिता का नाम आप लोगों ने परखा हुआ है. वो साफ छवी के ईमानदार नेता हैं. उनके पास 42 साल का तजुर्बा भी है और कुछ लोग उनकी पगड़ी उछालना चाहते हैं.
आरती राव का अजय यादव पर हमला, देखें वीडियो 'कैप्टन अजय यादव पर बरसी आरती राव'
उन्होंने कहा कि कैप्टन अजय यादव के पास ही पानी का भी विभाग था. वह केवल रेवाड़ी के ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के मंत्री थे. मगर ना रेवाड़ी में पानी आता था और ना ही बाकी हरियाणा में. उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो रेवाड़ी के अलावा 8 हलके और आते हैं आप सब समझ चुके होंगे कि मैं क्या कहना चाहती हूं.
आरती राव यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि कैप्टन यादव तो नॉमिनेशन भरने के लिए भी किसी के कंधे का सहारा लेते हैं तो वो आपका काम कैसे करेंगे. इसका मतलब है कि उनकी एनर्जी अब खत्म हो चुकी है. ऐसे में वो आप सबका काम कैसे कर पाएंगे.