रेवाड़ी: जिलेभर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेवाड़ी सीआईए 1 टीम (Arms smuggler arrested in Rewari) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली एनसीआर से अवैध हथियार खरीदने के बाद रेवाड़ी में सप्लाई करने की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के पास से दो देशी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से गहनता से तफ्तीश की जा रही है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी: रेवाड़ी की टीम को सूचना मिली थी कि एक शख्स दिल्ली रोड पर NH-71 के पुल के नीचे खड़ा होकर रेवाड़ जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा है. आरोपी दिल्ली से रेवाड़ी में हथियार सप्लाई करने पहुंचा है. सूचना के तुरंत बाद सीआईए टीम दिल्ली रोड पर पुल के पास पहुंची. पुलिस टीम को देखते ही आरोपी भागने लगा. लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस टीम ने आरोपी को ने धरदबोचा. सीआईए पुलिस टीम ने आरोपी के बैग से 2 देशी कट्टों के अलावा 5 जिंदा रौंद बरामद किए है.