हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी CIA पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार - Haryana Latest News

रेवाड़ी सीआईए 1 की टीम ने शनिवार रात को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले शख्स को भारी हथियारों (Arms smuggler arrested in Rewari) के साथ गिरफ्तार किया है.

illegal arms case in Rewari
illegal arms case in Rewari

By

Published : Apr 16, 2022, 12:42 PM IST

रेवाड़ी: जिलेभर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेवाड़ी सीआईए 1 टीम (Arms smuggler arrested in Rewari) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली एनसीआर से अवैध हथियार खरीदने के बाद रेवाड़ी में सप्लाई करने की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के पास से दो देशी कट्‌टे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से गहनता से तफ्तीश की जा रही है.

ऐसे हुई गिरफ्तारी: रेवाड़ी की टीम को सूचना मिली थी कि एक शख्स दिल्ली रोड पर NH-71 के पुल के नीचे खड़ा होकर रेवाड़ जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा है. आरोपी दिल्ली से रेवाड़ी में हथियार सप्लाई करने पहुंचा है. सूचना के तुरंत बाद सीआईए टीम दिल्ली रोड पर पुल के पास पहुंची. पुलिस टीम को देखते ही आरोपी भागने लगा. लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस टीम ने आरोपी को ने धरदबोचा. सीआईए पुलिस टीम ने आरोपी के बैग से 2 देशी कट्‌टों के अलावा 5 जिंदा रौंद बरामद किए है.

ये भी पढ़ें- तस्करी से जुड़े बड़े गिरोह का भंडाफोड़, हरियाणा पुलिस ने किए 25 अवैध हथियार बरामद

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सुलेमान नगर का रहने वाला सूरज तिवारी उर्फ रवि है. सूरज देशभर में अवैध हथियारों की सप्लाई का काम करता है. आरोपी सूरज आज यानी शनिवार को रेवाड़ी शहर में किसी बदमाश को हथियार सप्लाई करने पहुंचा था. रेवाड़ी पुलिस ने आरोपी के मॉडल टाउन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी को आज जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को पुलिस हिरसत में भेज दिया गया है. बता दें रेवाड़ी में अवैध हथियारों का जखीरा लगातार बढ़ता जा रहा है वही पुलिस ने 2 दिन पूर्व भी दो युवकों से रेवाड़ी शहर में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details