हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां - annual day celebration school rewari

रेवाड़ी के गांव बोर्ड पर स्थित अर्ली स्टेट्स प्री प्राइमरी स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी.

annual day celebration in school rewari
annual day celebration in school rewari

By

Published : Mar 2, 2020, 9:01 AM IST

रेवाड़ी: जिले के गांव बोर्ड पर स्थित अर्ली स्टेट्स प्री प्राइमरी स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पार्षद अमित यादव, नीतू, विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र गौड़, राज गौड़ और धर्मवीर शर्मा पहुंचे.

स्कूल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

मुख्य अतिथि जिला पार्षद नीतू यादव ने कहा कि आज के बच्चे कल देश के कर्णधार होंगे. शिक्षकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को सुख संस्कारी और चरित्रवान बनाए, ताकि आगे चलकर वे श्रेष्ठ नागरिक बन सकें. संचालक अरुण गॉड और आकाश गॉड ने सभी का आभार जताया और बेस्ट टीचर के अवॉर्ड प्रदान किए.

वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देखें वीडियो

बच्चों ने दिया रंगारंग कार्यक्रम

इस मौके पर बच्चों की अनेक गतिविधियां भी हुई. जिस पर वहां पहुंचे बच्चों के अभिभावक छोटे-छोटे बच्चों की मनोहारी प्रस्तुतियां देख मंत्रमुग्ध हो गए. नन्ही बाल छात्रा द्वारा या गजबण पानी ने चाली नृत्य पर डांस कर सबको हैरान कर दिया था. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में या गजबण पानी ने चाली चर्चा का विषय बना रहा.

ये भी जानें-सुरजेवाला का मैथमेटिक्स थोड़ा कमजोर, उसे मजबूत करना पड़ेगा- सीएम

'बच्चे देश के भविष्य'

पार्षद ने कहा कि छोटे बच्चे हर समय अपने बड़ों से कुछ सीखते हैं और आगे चलकर उन्हीं पर वह अमल भी करते हैं. इसलिए बच्चों को चरित्रवान बनाएं, ताकि आगे चलकर बच्चे देश का भविष्य संवार सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details