हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में रेवाड़ी की अंजलि का जलवा, मूकबधिर होते हुए भी सामान्य वर्ग में जीता सुंदरता का खिताब - रेवाड़ी अंजलि ब्यूटी कॉन्टेस्ट न्यूज

अंजलि ने दिल्ली में आयोजित हैंडसम एंड ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में 87 प्रतिभागी शामिल थे. अंजिल ने मूक बधिर होने के बावजूद सामान्य वर्ग में ये मुकाम हासिल किया है.

anjali rewari news
दिल्ली में रेवाड़ी की अंजलि का जलवा

By

Published : Jan 15, 2020, 9:38 PM IST

रेवाड़ीःजिले की बेटी अंजलि शर्मा ने मूकबधिर होने के बावजूद आसमान में पंख फैलाना नहीं छोड़ा. रेवाड़ी की अंजलि ने बीते दिन देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित एक प्रतियोगिता में फिर से अपनी सुंदरता का जलवा बिखेरा और सामान्य वर्ग की इस प्रतियोगिता में अंजलि ने 87 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए हैंडसम तथा कैटवॉक में प्रथम स्थान हासिल किया है.

मिस हरियाणा भी रह चुकी हैं अंजलि
अंजलि की माता कांता शर्मा के मुताबिक अंजलि इससे पहले भी मिस हरियाणा ब्यूटी इंडिया का खिताब जीत चुकी है. उस समय प्रशासन द्वारा अंजलि को प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराई गई थी. अंजलि की माता ने बताया कि बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने बहुत त्याग किया है. उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि मुख बधिर बच्चों के लिए सरकार हर जिले में कम से कम 1 सरकारी स्कूल जरूर खोलें ताकि ऐसे बच्चों को हौसला और हिम्मत मिल सके.

दिल्ली में रेवाड़ी की अंजलि का जलवा

अंजलि की मां की गुहार
कांता शर्मा ने कहा कि मूकबधिर बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा व जयपुर जाना पड़ता है. ऐसे में गर इनके जिले में स्कूल हो तो ये और भी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. वहीं उन्होंने अंजलि की सहायता करने की भी जिला प्रशासन से गुहार लगाई. बता दें कि रेवाड़ी में आयोजित राज्यस्तरीय रन फॉर यूथ मैराथन प्रतियोगिता में भी अंजलि शर्मा को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था.अब अंजली का अगला सपना मिस वर्ल्ड बनने का है. अंजलि मानुषी छिल्लर को अपना प्रेरण स्त्रोत मानतीं है.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में भी टैक्स फ्री हुई Tanhaji, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details