रेवाड़ीःजिले की बेटी अंजलि शर्मा ने मूकबधिर होने के बावजूद आसमान में पंख फैलाना नहीं छोड़ा. रेवाड़ी की अंजलि ने बीते दिन देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित एक प्रतियोगिता में फिर से अपनी सुंदरता का जलवा बिखेरा और सामान्य वर्ग की इस प्रतियोगिता में अंजलि ने 87 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए हैंडसम तथा कैटवॉक में प्रथम स्थान हासिल किया है.
मिस हरियाणा भी रह चुकी हैं अंजलि
अंजलि की माता कांता शर्मा के मुताबिक अंजलि इससे पहले भी मिस हरियाणा ब्यूटी इंडिया का खिताब जीत चुकी है. उस समय प्रशासन द्वारा अंजलि को प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराई गई थी. अंजलि की माता ने बताया कि बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने बहुत त्याग किया है. उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि मुख बधिर बच्चों के लिए सरकार हर जिले में कम से कम 1 सरकारी स्कूल जरूर खोलें ताकि ऐसे बच्चों को हौसला और हिम्मत मिल सके.