हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेलवे लाइन क्रॉस करते वक्त ट्रैक पर फंसी बाइक, ट्रेन आते देख भागे युवक, बाइक के उड़े परखच्चे

दिल्ली से जयपुर जा रही बरेलीभुज एक्सप्रेस ट्रेन बावल स्टेशन के पास से गुजर रही थी कि सामने से दो युवक लाइन क्रॉस कर रहे थे. अचानक उनकी बाइक ट्रैक पर फंस गई.

Rewari railway track bike stuck
Rewari railway track bike stuck

By

Published : May 10, 2021, 3:49 PM IST

रेवाड़ी: जिले में दो युवक गलत तरीके से रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे. अचानक से उनकी बाइट रेलवे ट्रैक में फंस गई. काफी मशक्कत करने के बाद भी बाइक ट्रैक से नहीं निकल पाई. तभी दिल्ली से जयपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को आता देख युवक घबरा गए और बाइक को छोड़कर भाग निकले.

तभी तेज़ रफ़्तार से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन बाइक के परखच्चे उड़ाते हुए गुजर गई और युवक देखते रह गए. चश्मदीदों के मुताबिक दिल्ली से जयपुर जा रही बरेलीभुज एक्सप्रेस ट्रेन बावल स्टेशन के पास से गुजर रही थी कि सामने से दो युवक लाइन क्रॉस कर रहे थे. अचानक उनकी बाइक ट्रैक पर फंस गई.

रेलवे लाइन क्रॉस करते वक्त ट्रैक पर फंसी बाइक

ये भी पढ़ें- 5 बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी मां, महिला सहित 3 मासूमों की मौत

लेकिन ट्रेन को आता देख युवक बाइक को छोड़कर रेलवे ट्रैक से बाहर निकल गए. जिसके बाद तेज़ रफ़्तार एक्सप्रेस ट्रेन उनकी बाइक को उड़ाते हुए आगे निकल गई. गनीमत रही कि युवक समय रहते ट्रैक से हट गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था. दोनों युवक बावल के गांव हरचंदपुर-कालडावास के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details