रेवाड़ी: जिले में दो युवक गलत तरीके से रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे. अचानक से उनकी बाइट रेलवे ट्रैक में फंस गई. काफी मशक्कत करने के बाद भी बाइक ट्रैक से नहीं निकल पाई. तभी दिल्ली से जयपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को आता देख युवक घबरा गए और बाइक को छोड़कर भाग निकले.
तभी तेज़ रफ़्तार से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन बाइक के परखच्चे उड़ाते हुए गुजर गई और युवक देखते रह गए. चश्मदीदों के मुताबिक दिल्ली से जयपुर जा रही बरेलीभुज एक्सप्रेस ट्रेन बावल स्टेशन के पास से गुजर रही थी कि सामने से दो युवक लाइन क्रॉस कर रहे थे. अचानक उनकी बाइक ट्रैक पर फंस गई.