हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में शुरू हुई रेल सेवा, स्टेशन पहुंची अजमेर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन - रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन शुरू

कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ था, लेकिन अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में राहत दी जा रही है और सभी गतिविधियां फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं. इसी कड़ी में कई जगह पर रेल सेवा भी बहाल की गई है. आज यानि एक जून से पटरियों पर 200 नियमित ट्रेनें दौड़नी शुरू हो गई हैं. इसी के तहत अजमेर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंची.

rewari train service starts
वाड़ी पहुंची अजमेर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन

By

Published : Jun 1, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 8:59 PM IST

रेवाड़ी: लॉकडाउन के पांचवे चरण में केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की छूट दी गई है जिस वजह से इस फेज को अनलॉक-1 भी कहा जा रहा है. इस फेज में रेल मंत्रालय की ओर से देशभर में 200 विशेष रेलगाड़ियां भी शुरू करने का फैसला लिया गया है, जिसकी शुरूआत आज से हो चुकी है. इसके तहत अजमेर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंची. ये ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रेवाड़ी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर पहुंची.

रेलवे स्टेशन पर हैं खास इंतजाम

रेवाड़ी से दिल्ली सफर करने के लिए 40 यात्रियों ने रिजर्वेशन किया था, जिसमें से 33 यात्री ही रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई थी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करने के लिए गोल घेरे भी बनाए गए थे. वहीं स्टेशन के अंदर सिर्फ यात्रियों को आने की ही अनुमति दी गई थी.

आज से रेल सेवा शुरू, अजमेर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंची.

इसके अलावा अजमेर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन में सफर करके रेवाड़ी पहुंचने वाले सभी यात्रियों का भी मेडिकल टीम ने पूरा डाटा इकठ्ठा किया, ताकि समय रहते उनसे संपर्क किया जा सके. रेवाड़ी आने वाले सभी यात्री 14 दिन होम क्वारन्टीन रहने के बाद ही घर से बाहर निकल पाएंगे.

ये भी पढ़िए:सिरसा में एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड 28 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

रेवाड़ी स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों का मेडिकल टेस्ट कर रही डॉ. ऋतु ने बताया कि डॉक्टर की टीम पूरी सख्ती से यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रही है. अगर कोई भी यात्री बीमार मिलता है या फिर उसके शरीर का तापमान ज्यादा मिलता है तो उसका कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा. साथ ही यात्रियों की पूरी जानकारी भी ली जा रही है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details