रेवाड़ी: लॉकडाउन के पांचवे चरण में केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की छूट दी गई है जिस वजह से इस फेज को अनलॉक-1 भी कहा जा रहा है. इस फेज में रेल मंत्रालय की ओर से देशभर में 200 विशेष रेलगाड़ियां भी शुरू करने का फैसला लिया गया है, जिसकी शुरूआत आज से हो चुकी है. इसके तहत अजमेर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंची. ये ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रेवाड़ी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर पहुंची.
रेलवे स्टेशन पर हैं खास इंतजाम
रेवाड़ी से दिल्ली सफर करने के लिए 40 यात्रियों ने रिजर्वेशन किया था, जिसमें से 33 यात्री ही रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई थी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करने के लिए गोल घेरे भी बनाए गए थे. वहीं स्टेशन के अंदर सिर्फ यात्रियों को आने की ही अनुमति दी गई थी.