रेवाड़ी:एम्स संघर्ष समिति ने मनेठी में एम्स निर्माण को लेकर रविवार को नगर के नाई वाली चौक स्थित राव तुलाराम पार्क में महापंचायत का आयोजन किया. उसके बाद शहर के प्रमुख बाजारों से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचकर एसडीएम को सीएम, पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें एम्स का मनेठी में निर्माण करवाने की मांग की गई.
एम्स संघर्ष समिति मनेठी में एम्स निर्माण को लेकर पिछले 4 सालों से संघर्ष कर रही है. महापंचायत ने कहा कि अगर एम्स मनेठी में नहीं बनाया गया तो वह आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. विधानसभा चुनाव में भी इसके गंभीर परिणाम भुगतने की बात महापंचायत में कही गई.