रेवाड़ी:कृषि विकास योजना के तहत नेशनल फूड सिक्यॉरिटी मिशन में किसानों को खरीफ फसल उगाने के लिए निःशुल्क मिनी किट दी जाएगी. इस योजना के तहत किसान अपने खेतों की मिट्टी का स्वास्थ्य और भूमि की उपजाऊ शक्ति को बढ़ा सकता है.
नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के तहत खरीफ की फसलों के लिए कृषि विभाग एक योजना लेकर आया है, जिसके तहत किसानों को जून और जुलाई में बोई जाने वाली दलहन फसलों के लिए निशुल्क बीज भेंट किया जाएगा, ताकि किसान बीज से दलहन का उत्पादन कर अतिरिक्त कमाई कर सके.
कृषि विभाग देगा किसानों 4 किलो दलहन बीजों की निशुल्क मिनी किट, देखिए वीडियो 1 किसान को मिलेंगे 4 किलो बीज
खरीफ की दलहन फसलों के लिए मूंग-421 और उड़द-KNG 419 बीज किसानों को देगा. जो दोनों ही फसलें खरीफ फसल में लगा सकता है. किसान मानसून के वक्त जून के अंतिम पखवाड़े और जुलाई के पहले पखवाड़े में इन दोनों फसलों की बुआई कर सकता है. कृषि विभाग की ओर से एक किसान को 4 किलो बीज की एक मिनी किट निःशुल्क दी जाएगी.
मुनाफा भी होगा, भूमि की सेहत भी बनेगी
किसान आधा एकड़ कृषि भूमि में इस बीज को लगाकर अतिरिक्त आय कर सकता है. वहीं फसल विविधीकरण चक्र के अनुसार अपनी मृदा का स्वास्थ्य व भूमि की उपजाऊ शक्ति को बढ़ा सकता है जिससे हर वर्ष बोई जाने वाली फ़सल से ज़्यादा पैदावार ले सकता है. कृषि विभाग के एसडीओ दीपक कुमार के अनुसार इच्छुक किसान अपने नजदीकी कृषि अधिकारी से संपर्क कर इस योजना का लाभ उठा सकता है. इसके लिए रेवाड़ी जिले में 5 ब्लॉक बनाएं गए हैं. किसान अपने ब्लॉक में जाकर ब्लॉक ADO से संपर्क कर बीज ले सकता है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 6 नए साइबर क्राइम के पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे- सीएम मनोहर लाल