रेवाड़ी:राजस्थान से डोडा पोस्ट बेचने के लिए कैथल जा रहे बाइक सवार को रेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान कैथल के मेढवाल निवासी लाडी सिंह की रूप में हुई है. जिसके कब्जे से पुलिस ने 30 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है.
दरअसल, पुलिस की ओर से नाकेबंदी के दौरान भाडावास रोड स्थित डालियाकी टी प्वॉइंट पर वाहनों को चेक किया जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार आया और अचानक बाइक को वापस मोड़ कर भागने लगा. इस दौरान उसकी बाइक पर रखा एक बैग गिर गया.