रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी में धोखाधड़ी का मामला (fraud in Rewari) सामने आया है. धोखाधड़ी के मामले में धारूहेड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक कंपनी के साथ फर्जी मैन पावर का फर्जी कांट्रेक्ट कर 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने आरोपी से 4 लाख रुपये भी बरामद किये हैं. आरोपी रेवाड़ी जिले के गांव छव्वा का रहने वाला कमल किशोर है. पुलिस ने आरोपी से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कमल किशोर सहित 7 लोगों पर केस दर्ज किया था.
धारूहेडा सेक्टर 6 थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरुग्राम निवासी अरुण सहरावत ने एक फर्म बनाई हुई है. यह फर्म मैन पावर सप्लाई का काम करती है. इसी साल जनवरी माह में शिकायतकर्ता ने कापड़ीवास स्थित कंपनी शिव इंजीनियरिंग, एसबीडी ऑटोज के एचआर हेड कमल किशोर से मैन पॉवर सप्लाई को लेकर मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में मैन पावर सप्लाई को लेकर दोनों कंपनियों के बीच सहमति के बाद एग्रीमेंट हो गया था.