रेवाड़ी:जिले में शराब की चोरी का मामला सामने आया है. मामला रेवाड़ी के कोनसीवास गांव का है, जहां एक शराब के ठेके का ताला तोड़कर अंदर रखी शराब की बोतले चोरी हो गई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पर्यावास गांव निवासी विनोद उर्फ धांधू के रूप में हुई है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते शराब की बिक्री पर पूर्णतः पाबंदी लगाई गई है. जिसके बाद शराब की तस्करी और चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है. कोनसीवास गांव स्थित शराब के ठेके से भी ताला तोड़कर चोरों ने शराब की 38 पेटी चोरी कर फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपी से चोरी के दौरान प्रयोग की गई गाड़ी को बरामद कर लिया है.