रेवाड़ी: सीआईए और थाना कोसली पुलिस ने रेलवे में भर्ती करवाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान भिवानी जिले के बड़सी गांव के राहुल गुप्ता के नाम से हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें:पानीपत: नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पर पांच मुकदमें दर्ज है और दालत ने उसे भगौड़ा घोषित किया हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में रेलवे में भर्ती करवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपी के खिलाफ थाना कोसली में अलग-अलग पांच मुकदमे दर्ज हैं.
रेलवे में भर्ती करवाने के नाम पर लोगों से करता था ठगी, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया रिमांड ये भी पढ़ें:गोहाना: रवि गैंग के 3 बदमाश लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान उससे सभी मामलों की पूछताछ की जाएगी और कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.