रेवाड़ी: निजी कंपनी में कार्यरत हेल्पर को उसके साथी कर्मचारी ने ही (stabbing helper in Rewari) चाकू मार दिया. हेल्पर के हाथ-पांव दबाने से इनकार करने से गुस्साए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. पेट में चाकू (stabbing in Rewari) लगने से हेल्पर गंभीर रुप से घायल हो गया. हेल्पर के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. घायल हेल्पर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कसौला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव करावरा मानकपुर निवासी नरबीर यूनिप्रोडेक्ट कंपनी में हेल्पर का काम करता है. वह गुरुवार दोपहर अपने गांव करावरा मानकपुर से कंपनी की बस में बैठकर आया था. कंपनी पहुंचने के बाद उसे जीवड़ा गांव निवासी सुजान सिंह मिला. सुजान ने उसे खुद के हाथ-पांव दबाने को कहा. जब नरबीर ने ऐसा करने से मना किया तो सुजान सिंह ने पहले गाली-गलौच की.