हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में हेल्पर को चाकू मारकर आरोपी फरार, हाथ-पांव दबाने से किया था इनकार

रेवाड़ी में निजी कंपनी में काम करने वाले हेल्पर के हाथ-पांव दबाने से इनकार करने पर साथी कर्मचारी ने उसे (stabbing helper in Rewari) चाकू मार दिया. आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया. कसौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Accused absconding after stabbing helper in Rewari
रेवाड़ी में हेल्पर को चाकू मारकर आरोपी फरार, हाथ-पांव दबाने से किया था इनकार

By

Published : Nov 25, 2022, 1:05 PM IST

रेवाड़ी: निजी कंपनी में कार्यरत हेल्पर को उसके साथी कर्मचारी ने ही (stabbing helper in Rewari) चाकू मार दिया. हेल्पर के हाथ-पांव दबाने से इनकार करने से गुस्साए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. पेट में चाकू (stabbing in Rewari) लगने से हेल्पर गंभीर रुप से घायल हो गया. हेल्पर के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. घायल हेल्पर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कसौला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव करावरा मानकपुर निवासी नरबीर यूनिप्रोडेक्ट कंपनी में हेल्पर का काम करता है. वह गुरुवार दोपहर अपने गांव करावरा मानकपुर से कंपनी की बस में बैठकर आया था. कंपनी पहुंचने के बाद उसे जीवड़ा गांव निवासी सुजान सिंह मिला. सुजान ने उसे खुद के हाथ-पांव दबाने को कहा. जब नरबीर ने ऐसा करने से मना किया तो सुजान सिंह ने पहले गाली-गलौच की.

पढ़ें:रेवाड़ी में व्यक्ति को किडनैप करने की कोशिश, भाई की हत्या के मामले में है गवाह

इसके बाद कारपेट काटने वाले चाकू को उसके पेट में घोंप दिया. वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देता मौके से (Accused absconding after stabbing) फरार हो गया. सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस ने पीड़ित नरबीर के बयान दर्ज किए. पुलिस ने आरोपी सुजान सिंह के खिलाफ धारा 324 व 506 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

पढ़ें:पलवल में अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, 12 देसी पिस्तौल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details