रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे (Delhi Jaipur Highway) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई. साल्हावास कट पर हरियाणा रोडवेज की बस ने ब्रेजा कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ब्रेजा कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि हरियाणा रोडवेज की बस में सवार 10 यात्री घायल हो गये. घायल लोगों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर समेत अलग अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है.
जिस समय ये हादसा हुआ रोडवेज बस सवारियों से पूरी भरी हुई ती. जोरदार टक्कर लगने के बाद बस का भी अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा होते ही हाइवे पर चारों तरफ चीख पुकार मच गई. रास्ते में मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि ब्रेजा कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार 5 युवकों की मौत हो गई जिन्हें शवों को नागरिक अस्पताल में रखा गया है.