रेवाड़ी: रेवाड़ी में राजकीय महाविद्यालय (Government College in Rewari) की जमीन अलॉट कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अस्थाई तौर पर गवर्नमेंट बॉयज स्कूल में चल रहे कॉलेज के गेट पर ताला (ABVP Student union in Rewari) लगा दिया. इस दौरान गेट पर धरना भी दिया गया. करीब एक घंटे बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाकर ताला (Students lock Government Boys College Rewari ) खुलवाया.
रेवाड़ी में राजकीय महाविद्यालय की घोषणा 28 मई 2015 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी. इसके लिए बकायदा सेक्टर-20 में 10 एकड़ जमीन देने की बात भी की गई थी, लेकिन काफी साल बाद भी जमीन नहीं मिली तो कॉलेज की अस्थाई क्लासेज रेवाड़ी शहर के भाड़ावास गेट स्थित गवर्नमेंट बॉयज स्कूल के 4 कमरों में शुरू कर दी गई. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सेक्टर-20 की 10 एकड़ जमीन को पहले घटाकर 6 एकड़ कर दिया गया और अब नॉन फिजिबिलिटी जोन में डाल दिया गया है. इससे अब यह भी नहीं पता कि भविष्य में राजकीय महाविद्यालय चलेगा भी या नहीं.