रेवाड़ी: हरियाणा में खुदकुशी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. खुदकुशी का नया मामला रेवाड़ी के धारूहेड़ा थानाक्षेत्र में आया है. रेवाड़ी के धारूहेड़ा क्षेत्र के माहेश्वरी रोड पर एक खेत में एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही धारूहेड़ा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. युवक ने खुदकुशी क्यों की फिलहाल अभी इसका पता नहीं चल पाया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम शोभित है. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. युवक धारूहेड़ा थाना क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था. सुबह उसका शव ठेके के निकट खेत में मिला. सुबह जब लोग वहां से गुजर रहे थे तो शव को देखकर इसकी सूचना धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी. धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.