रेवाड़ी: कोसली क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली नाबालिग अविवाहित लड़की द्वारा मरी बच्ची के जन्म देने के बाद उसकी भी मौत हो गई. परिजन लड़की को उस समय अस्पताल लेकर गए, जब उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. उसे रेवाड़ी से रोहतक रैफर कर दिया. रोहतक में ही परिजनों को पता चला कि उनकी लड़की गर्भ से है. पुलिस इस मामले में जल्दबाजी नहीं करते हुए जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार यूपी का एक परिवार कोसली क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर अन्य मजदूरों के साथ पिछले कुछ समय से काम कर रहा था. इस परिवार की 16 साल की नाबालिग लड़की की 25 जनवरी को अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल लेकर आए.
वहां लड़की की हालत और बढ़ा हुआ पेट देखकर डाक्टरों ने उसे रोहतक रैफर कर दिया. वहां डाक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद परिजनों को बताया कि लड़की साढ़े सात महीने की गर्भवती है. ये सुनकर परिजन हैरत में रह गए. इससे पूर्व वे इस तथ्य से अनभिज्ञ थे.