हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जवान बेटे की हत्या, कुआं में मिला शव - हिंदी न्यूज

लापता एक युवा छात्र का शव रविवार को बावल के गांव रसियावास के एक कुआं से बरामद हुआ है. पुलिस को शक है कि युवक की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हत्या की जांच करती पुलिस.

By

Published : Mar 31, 2019, 11:41 PM IST

रेवाड़ी: राजस्थान से दो दिनों से लापता एक युवा छात्र का शव रविवार को बावल के गांव रसियावास के एक कुएं से बरामद हुआ है. माना जा रहा हैं कि छात्र का अपहरण करके लूटपाट के बाद हत्या की गई है. अब पुलिस प्रशासन अलग-अलग बातों पर गौर करके मामले की जांच कर रहा है.

जानकारी के अनुसार बावल के पुलिस अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि 28 मार्च को राजस्थान के जिला करौली के गांव नांद निवासी 25 वर्षीय ग्रेजुएट छात्र रामकेश पुत्र मलखान सिंह दिल्ली से जयपुर जाने वाली बस में सवार हुआ था. वह नौकरी के लिए कोचिंग लेने के लिए दिल्ली जा रहा था.जानकारी अनुसार रात्रि एक बजे बावल के बनीपुर चौक पर वह शौच के लिए बस से नीचे उतर था. जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो बस गंतव्य को निकल गई.

इस मामले में परेशान परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसको तलाश करते हुए बावल जा पहुंचे. क्योंकि आखिरी समय में रामकेश के मोबाइल फोन की लोकेशन बावल क्षेत्र की दर्शाई गई थी. पुलिस की मदद से आखिर में गांव रसियावास के कच्चे रास्ते पर स्थित एक कुआं में रामकेश का शव मिला. इस मौके पर डीएसपी जयसिंह, उदय सिंह मीणा बावल भी उपस्थित थे. तत्पश्चात दमकल कर्मियों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. परिजनों ने उसकी शिनाख्त की.

रामकेश के सिर पर तेजधारदार हथियार से हमला किया गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपहरण कर उसके साथ लूटपाट की गई और शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए कुआं में डाल दिया गया. फिलहाल पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details