रेवाड़ी:पूरे भारत में लॉक डाउन कर दिया गया है. लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं, ऐसे में बेघर लोगों पर मुसीबत टूट पड़ी है. ये लोग लॉक डाउन की वजह से गुजर बसर नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में कुछ लोग इनकी मदद करने के लिए सामने आए हैं.
बेसहारा बेघर भूखे लोग खाना खिलाने सड़कों पर पहुंचे. इस शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता का परिचय दिया है. बंद के दौरान सड़क किनारे बैठे लोगों की भूख मिटाई है.
बेघर लोगों के लिए मसीहा बन सामने आए हैं रेवाड़ी के ये शख्स, वीडियो देखें उमेश कपूर ने प्रशासन से अपील किया कि अगर इंसान ही इंसान के काम नहीं आएगा तो फिर सब बेकार है. इसलिए उन्हें प्रशासन की तरफ से इजाजत दी जाए कि वह लॉकडाउन के आदेशों की पालना करते हुए इन बेसहारा लाचार लोगों को खाना खिलाकर इनकी मदद कर सके.
कोरोना वायरस एक दूसरे को छूने से फैलता है. इसीलिए लोगों को आपस में दूरी बनाए रखना जरूरी है. क्योंकि इस महामारी से सबको मिलकर लड़ना है ताकि हम अपना और अपनों का ख्याल रखते हुए उन्हें सुरक्षित रख सकें, इसलिए लोगों से अपील है कि वह अपना बचाव करें, सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ेंः-भिवानी में दुकानों पर इस तरह से लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर रख रहे हैं