रेवाड़ी: जिले में शुक्रवार को जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे खेतों में चारा चर रही गायें घबरा गईं और पशुओं में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के दौरान आठ गाय रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई. घटना रेवाड़ी नारनोल रेल मार्ग पर गांव खोरी के पास हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी और खोल पुलिस थाना रेवाड़ी की टीम मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है. अजमेर से रेवाड़ी की तरफ आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से ट्रैक पार कर रही कई गायें चपेट में आ गई. घटना के समय राजस्थान के चरवाहे अपनी गायों को चराते हुए एनएच 11 के फ्लाईओवर के नीचे से लेकर जा रहे थे. उसी समय मालगाड़ी आ गई, जिसकी चपेट में आईं 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें :रोहतक में एक व्यक्ति ने की खुदकुशी, बहू और उसके घरवालों पर केस दर्ज