रेवाड़ी:27 दिसंबर को हरियाणा निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ. 30 दिसंबर को परिणाम आएंगे. इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें, निकाय चुनाव 3 नगर निगम, 3 नगर पालिका और एक नगर परिषद के लिए हुए.
मतगणना के लिए बनाए गए 7 काउंटर, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त वहीं बात अगर धारूहेड़ा नगर पालिका की करें तो चेयरमैन पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला 30 दिसंबर को होगा. साथ ही पार्षद के लिए 54 प्रत्याशी चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं-कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार होगी वैक्सीन, घबराने की जरूरत नहीं: PGI निदेशक
नगर पालिका धारूहेड़ा के लिए 31 मशीने लगाई गई हैं, जबकि 7-7 राउंड मतगणना के होंगे. ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजेश भारद्वाज ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी और पुख्ता कर ली गई हैं. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में काउंटिंग की जाएगी.
नगर पालिका धारूहेड़ा में 54 उम्मीदवार पार्षद पद और 10 चेयरमैन पद के लिए चुनाव मैदान में हैं. नगर पालिका के नतीजों का परिणाम कल घोषित किए जाएगा. उसके बाद ही विजेता प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे.