रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाई-वे पर केमिकल से भरे एक टैंकर और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि ट्रैक्टर और टैंकर टकराने के बाद फ्लाईओवर के नीचे जा गिरे. जिसमें एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. जबकि एक महिला सहित युवक भी गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, टैंकर ने निकले जहरीले केमिकल को चाटने से 35 गायों की मौत हो गई.
निखरी गांव के फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी जिले के बालावास गांव निवासी युवक ट्रैक्टर में अनाज लेकर अपनी बहन के घर धारूहेड़ा की तरफ जा रहा था. ट्रैक्टर की ट्राली में एक महिला और 6 साल की बच्ची बैठी हुई थी. तभी निखरी गांव के फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे केमिकल से भरे टैंकर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों वाहन असंतुलित होकर फ्लाईओवर से नीचे आ गिरे. इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई. जबकि युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहरीले केमिकल से 35 गायों की मौत