रेवाड़ी:कोरोना संक्रमण से जंग लड़ने के लिए अब कोरोना वैक्सीन आ गई है. 16 जनवरी को जिले में दो स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. गुरुवार को गुरुग्राम से रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भी पहुंच गई.
रेवाड़ी में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की 5700 डोज पहुंच गई हैं. रेवाड़ी के राजीव नगर स्थित पीएचसी और फतेहपुरी पीएचसी में कुल 281 फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन का टीका 16 जनवरी को लगाया जाएगा.
ये भी पढे़ं-हेल्थ वर्कर्स और गरीबों के साथ-साथ युवाओं को भी फ्री में लगे कोरोना वैक्सीन- दिग्विजय चौटाला
रेवाड़ी जिले में दो स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण होगा. जिला स्वास्थ्य विभाग ने दोनों ही केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वैक्सीन का टीका लगाने से पहले फ्रंटलाइन कर्मचारियों की रिहर्सल भी की जा चुकी है और 16 जनवरी को ये टीका लगाया जाएगा.
रेवाड़ी पहुंची कोविशील्ड की 5700 डोज, देखें वीडियो 'हरियाणा में 67 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन'
गौरतलब है कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के तीन वर्गों के करीब 67 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा.
अनिल विज ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.