रेवाड़ी:बावल क्षेत्र के गांव नैचाना निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की कोरोना वैक्सीन लगवाने के 24 घंटे बाद ही मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद कोरोना सैंपल लिया और बुधवार को उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़े- बुधवार को हरियाणा में मिले 2366 नए कोरोना केस, 219 मरीजों की हालत गंभीर
गांव नैचाना निवासी 53 वर्षीय एक व्यक्ति ने पांच अप्रैल को बावल में वैक्सीन लगवाई थी और उसके अगले ही दिन यानी छह अप्रैल को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद पहले बावल अस्पताल में भर्ती कराया और फिर रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने उसका पोस्टमार्टम कराया और कोरोना का सैंपल लिया. बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.